Header Ads

सुलग रहा है भीखमपुर, मारपीट में महिलाएं घायल, आक्रोश ..

रायफल के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल के परिजनों के बीच आक्रोश कायम हो गया. उन्होंने बताया है कि जब से विजय नारायण सिंह के पुत्र की हत्या हुई है तब से वह गाँव के कमजोर लोगों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.
- पिछले दिनों हुई हत्या से जुड़े हैं मामले के तार
- घटना के बाद  ग्रामीणों के बीच कायम है तनाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में स्थानीय निवासियों द्वारा गाँव की महिलाओं को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल महिलाओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि अगर पुलिस  इस विषय में उचित कार्रवाई नहीं करती तो स्थिति और भी विस्फोटक हो सकती है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी विजय नारायण सिंह के शिक्षक पुत्र की हत्या 19 जुलाई को हो गई थी. विजय नारायण सिंह का यह मानना है कि ग्रामीण लोगों के कारण ही उनके बेटे की हत्या हुई है. इसी बात को लेकर विजय नारायण सिंह तथा उनके घर की महिलाओं के द्वारा स्थानीय निवासी नारायण सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी (28 वर्ष), हरिनारायण सिंह की पत्नी कुमारी देवी (50 वर्ष) तथा स्व. यमुना सिंह की पत्नी श्याम प्यारी देवी (60 वर्ष) को रायफल के बट से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल के परिजनों के बीच आक्रोश कायम हो गया. उन्होंने बताया है कि जब से विजय नारायण सिंह के पुत्र की हत्या हुई है तब से वह गाँव के कमजोर लोगों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.

मामले में इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी प्राप्त हुई है. हालांकि, अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. दो पक्षों के बीच का मामला है. गांव के सम्मानित लोगों के साथ बैठकर इसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.








No comments