Header Ads

1 सितंबर से काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे फेयर प्राइस डीलर ..

इन मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम  दिया जा चुका है कि 30 अगस्त तक माँगे नहीं मानी गयी तो 2 सितंबर से सभी दुकानदार काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उस पर भी अगर माँगे नहीं मानी गयी तो दुकानदार आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे.

- मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में किया फैसला.
- सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक किला मैदान के रामलीला मंच पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने की. बैठक में बिहार सरकार के समक्ष लंबित 8 सूत्री मांगों के संदर्भ में बात रखी गई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार को सरकारी सेवक मानदेय या 3 रुपये प्रति किलो कमीशन वृद्धि समेत कई मांगें हैं, जो सरकार के समक्ष उठाई गई हैं. इसके अतिरिक्त उम्र सीमा, साप्ताहिक छुट्टी जैसे माँगों को लागू करने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया. लेकिन, अभी तक लागू नहीं हुआ है. इन मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम  दिया जा चुका है कि 30 अगस्त तक माँगे नहीं मानी गयी तो 2 सितंबर से सभी दुकानदार काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उस पर भी अगर माँगे नहीं मानी गयी तो दुकानदार आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. इस दौरान मंच संचालन हीरालाल वर्मा ने किया. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष जीतनारायण राम, शिव चंद्र सिंह, देवी राम, संजय प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, हरेंद्र तिवारी, विनोद पांडेय, लालसा सिंह, रमेश यादव, मनोरथ राम, गया चौधरी, बचकालो देवी, अशोक दूबे समेत कई दुकानदार उपस्थित रहें.








No comments