Header Ads

मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा युवक ..

आरोप लगा कर पकड़ लिया गया. युवकों द्वारा उसे मारा पीटा जाने लगा. इसी बीच स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए उसे पुलिस थाने पहुंचाया गया. 

- कोरानसराय थाना क्षेत्र की है घटना. 
- प्रबुद्धजनों के पहल से पहुंचाया गया थाने.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र स्थानीय बाजार में माँस की बिक्री करने पहुँचे एक युवक को भीड़ के कोप का शिकार होने से बचा लिया गया. स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा उसे थाने में पहुंचाया गया. जहाँ उसे प्रतिबंधित माँस बिक्री के आरोप में जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। 

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नया भोजपुर का रहने वाला एक युवक कोरानसराय में बोरे में भर कर माँस की बिक्री करने पहुँचा था इसी बीच स्थानीय युवकों द्वारा उस पर प्रतिबंधित माँस की बिक्री का आरोप लगा कर पकड़ लिया गया. युवकों द्वारा उसे मारा पीटा जाने लगा. इसी बीच स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा मामले की गंभीरता देखते हुए उसे पुलिस थाने पहुंचाया गया. मामले में थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि युवक का नाम मो. कुरैशी तथा पिता- मो. अब्दुल्लाह है. वह नया भोजपुर का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह प्रतिबंधित मांस को बेचने पहुंचा था. उनके पास से कुछ माँस भी बरामद किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.








No comments