Header Ads

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप की विजेता बनी सिमरी की टीम ..

उच्च विद्यालय सोंवा डुमराँव उच्च विद्यालय की टीम 2 गोल से जीती वहीं, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल बक्सर से कार्मेल स्कूल दो गोल से विजयी रही.  हरपुर उच्च विद्यालय की टीम ने राजपुर उच्च विद्यालय की टीम को एक गोल से हराया.  

- मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगी शामिल
- कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित है खेल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय एमपी हाई स्कूल खेल मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2019-20 के अंतर्गत जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रामेश्वर प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( सर्व शिक्षा) राजेंद्र प्रसाद चौधरी,शारीरिक शिक्षा शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मारकर किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया. मैच निम्नवत है.

जिसमें उच्च विद्यालय सोंवा डुमराँव उच्च विद्यालय की टीम 2 गोल से जीती वहीं, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल बक्सर से कार्मेल स्कूल दो गोल से विजयी रही.  हरपुर उच्च विद्यालय की टीम ने राजपुर उच्च विद्यालय की टीम को एक गोल से हराया.  इस प्रतियोगिता की विजेता सिमरी की टीम रही जो कि मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आगामी 6 अगस्त को बक्सर से रवाना होगी. मोतिहारी में 7 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रतियोगिता आयोजित है. मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय निर्णायक संतोष कुमार पांडेय एवं विजय कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा. वहीं, इस आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक संजय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, बाबू सत्येंद्र सिंह, पूर्व शारीरिक शिक्षक केदारनाथ सिंह, कार्यपालक सहायक राम रोहित कुमार एवं एकलव्य वॉलीबॉल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.








No comments