Header Ads

लापरवाह अधिकारियों की विधायक ने लगाई क्लास ..

विभिन्न विद्यालयों में बेंच डेस्क के लिए राशि निकाल लिए जाने के बावजूद अब तक विद्यालयों में बेंच डेस्क नहीं पहुंचाया गया है. इस संदर्भ में पूछने पर अधिकारी भी टाल मटोल भरा रवैया अपनाते हैं. उन्होंने पूछा कि, जब जनप्रतिनिधि को सही जवाब नहीं मिल पाता तो जनता के साथ अधिकारी क्या सुलूक करते होंगे?

- निवेदन समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों पर जमकर बरसे विधायक
- कहां धरातल पर नहीं उतर पा रही सरकारी योजनाएं, पूछने पर टालमटोल करते हैं अधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला अतिथि गृह के सभागार में निवेदन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, अवर निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उद्यान पदाधिकारी की विधायक ने जमकर क्लास लगाई.  उन्होंने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्कूली बच्चों समेत किसानों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित नहीं कर पाते, इसके कारण जनता तक सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नहीं पहुंच पाती.

विधायक ने कहा कि, विभिन्न विद्यालयों में बेंच डेस्क के लिए राशि निकाल लिए जाने के बावजूद अब तक विद्यालयों में बेंच डेस्क नहीं पहुंचाया गया है. इस संदर्भ में पूछने पर अधिकारी भी टाल मटोल भरा रवैया अपनाते हैं. उन्होंने पूछा कि, जब जनप्रतिनिधि को सही जवाब नहीं मिल पाता तो जनता के साथ अधिकारी क्या सुलूक करते होंगे?  विधायक ने जिला उद्यान पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहाँ सरकार किसानों को उद्यान लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. वहीं, उद्यान पदाधिकारी जनता के बीच योजनाओं की जानकारी भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. साथ ही साथ वह सही किसानों की पहचान भी नहीं कर पा रहे. जबकि, उन्हें जनप्रतिनिधि का सहयोग लेकर किसानों को फलों तथा सब्जियों की खेती से जोड़ना चाहिए. विधायक ने बताया कि निवेदन समिति ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना व समझा.








No comments