Header Ads

Buxar Top News: घोटालेबाज़ मुखिया बने अधिकारियों के "ख़ास" ..

तकरीबन 4 माह बीत जाने के बाद भी  पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं अब आरोपित मुखिया अधिकारियों से फोटो भी खिंचा रहे हैं. 
एसडीओ के साथ काजीपुर मुखिया अख्तर अली(बाएं से दूसरा)

- सिमरी प्रखण्ड के काजीपुर पंचायत के हैं मुखिया.
- हज़ारों रुपये के गबन का दर्ज है मामला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के काजीपुर ग्राम पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण में मुखिया द्वारा सड़क निर्माण में हज़ारों रुपये का गबन कर लिया गया था. इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वर्तमान मुखिया अख्तर अली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा करने की बात कही थी.  तकरीबन 4 माह बीत जाने के बाद भी  पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं अब आरोपित मुखिया अधिकारियों से फोटो भी खिंचा रहे हैं. सोमवार को डुमराँव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत किए जाने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ खड़े होकर मुखिया जी भी फोटों खिंचा रहे थे.

दरअसल वर्ष 2016-17 में काजीपुर गाँव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण होना था. सड़क निर्माण के दौरान बिना ईंट सोलिंग के ही पीसीसी ढलाई करा दी गई थी। वहीं निर्माण के बाद मुखिया के द्वारा सड़क निर्माण की राशि 103989 की निकासी की गई थी. जबकि इस राशि में 59989 की राशि ईंट सोलिंग के लिए सम्मिलित थी. मामले में अनियमितता बरतने की बात प्रकाश में आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कराई गई जांच में मामले को सत्य पाया गया. जिसके बाद मुखिया को 59989.00 की राशि के गबन का दोषी माना गया.

मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मुखिया के कारवाई करते हुए उसे पदच्युत करने की अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया था. वहीं गबन के आरोप में उन पर सिमरी थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. इस आदेश के लगभग 4 माह बीत जाने के बावजूद भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा इस संदर्भ में कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा भी मुखिया जी के विरुद्ध कोई कारवाई अब तक नहीं की गयी है. वहीं अब मुखिया जी आराम से अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचा रहे हैं.

मामले में बात करने पर डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है. वहीं डुमरांव पुलिस उपाधीक्षक ने भी मामले में कोई जानकारी ना होने की बात कही.























No comments