Buxar Top News: नोटबन्दी भारतीय इतिहास में काला अध्याय - डॉ. सत्येंद्र ओझा
उन्होंने कहा कि नोटबन्दी से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. करीब सत्रह लाख करोड़ रुपए की मुद्रा को मोदी सरकार ने चलन से बाहर कर दिया था
- कहा, नोटबन्दी से चौपट हुई अर्थव्यवस्था.
- बोले, भारत में बढ़ी बेरोजगारी, काले धन पर नहीं लगी रोक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नोटबंदी के 2 साल पूरा होने पर कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता सत्येंद्र ओझा ने ने नोटबंदी को फेल बताते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों की नौकरियां चली गई. व्यापार चौपट हो गया. नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटबन्दी से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. करीब सत्रह लाख करोड़ रुपए की मुद्रा को मोदी सरकार ने चलन से बाहर कर दिया था. यह कहते हुए नोटबंदी की थी कि काले धन पर रोक लगेगी. जाली मुद्रा बाहर आएगी और आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगेगी.लेकिन नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ. बल्कि देश का व्यापार चौपट हो गया. सत्येंद्र झा ने कहा कि नोटबंदी भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में जानी जाएगी.
Post a Comment