Header Ads

Buxar Top News: सिमरी में भीषण अग्निकांड में राख हो गए कई गरीबों के आशियाने !



ग्रामीण युवकों ने जान दांव पर लगाकर आग को काबू करने की कोशिश की गांव के बोरिंग पंप सेट समरसेबल इत्यादि को स्टार्ट कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया
भीषण अगलगी का नजारा

- सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी दुधी पट्टी गांव का मामला.
- अंचलाधिकारी ने कहा, अस्थाई रूप से सिमरी में ही रखा जाएगा एक अग्निशामक यंत्र.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी दुधी पट्टी  यादव बस्ती में भीषण अग्नितांडव से कई गरीबों के आशियाने राख हो गए.
हैरान परेशान लोग एवं रोते बच्चे

 लगभग 7:00 बजे हुई इस घटना में यादव बस्ती के राजेश यादव पिता- सुदर्शन यादव, अर्जुन यादव पिता- सुदर्शन यादव, लाल बाबू यादव पिता- स्वर्गीय नगीना यादव, शिवजी यादव पिता- स्वर्गीय नगीना यादव, ललन कमकर पिता- स्वर्गीय मंगमूड़ी कमकर, उदय नारायण कमकर पिता ललन कमकर, बबन कमकर पिता- स्वर्गीय मंगमूड़ी कमकर के घर अग्नि के भेंट चढ़ गए. इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो जाने का अनुमान है.
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सदलबल मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद 8:30 बजे अग्निशमन दल मौके पर पहुंच पाया. दूसरी तरफ आग पर  काबू पाने के दौरान ही अग्निशामक टैंकर का पानी खत्म हो गय. जिसके बाद ग्रामीण युवकों ने जान दांव पर लगाकर आग को काबू करने की कोशिश की गांव के बोरिंग पंप सेट समरसेबल इत्यादि को स्टार्ट कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. दूसरी तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना एवं अंचलाधिकारी दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए लगातार हो रही अग्नि तांडव की घटनाओं को देखते हुए अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों के समक्ष यह वादा किया कि एक अग्निशामक डुमराँव नहीं नहीं बल्कि सिमरी में ही रखा जाएगा.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट















No comments