Header Ads

Buxar Top News: बारातियों से लदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पाँच घायल ..



रात में ही कुछ बारातियों ने वापस लौटने का निश्चय किया इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर योगियां टावर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. 

- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर हुआ हादसा.
- देर रात बारात से वापस लौटने के दौरान अनियंत्रित जीप पलटी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार की देर रात को हुए एक हादसे में बारातियों की  खुशी उस समय गम में बदल गई  जब शादी समारोह से  लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर बारातियों से लदी जीप पलट गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मृतक भोजपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है
        मामले में थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के लाला टोला से बारात डुमरांव के नया भोजपुर आई थी. रात में ही कुछ बारातियों ने वापस लौटने का निश्चय किया इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर योगियां टावर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में जनार्दन राय (35वर्ष) नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह भोजपुर जिले के बड़हरा थानांतर्गत लाला टोला के रहने वाले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामूली रूप से घायल तकरीबन 5 व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जिनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.















No comments