Buxar Top News:वीडियो: सदर विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- "प्योर बेहाया हैं संबित पात्रा .."
उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी बताए कि नोटबंदी से देश की गरीबी कम हुई, क्या बेरोजगारों की फौज कम हुई, क्या व्यापारियों से टैक्स नहीं लिए जा रहे हैं.
देखें वीडियो,:
- नोट बंदी की दूसरी वर्षगांठ पर भाजपा को कोस रहे थे विधायक
- कहा, नोटबंदी से किसे क्या फायदा हुआ बताएं सरकार.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर सदर विधायक ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी बताए कि नोटबंदी से देश की गरीबी कम हुई, क्या बेरोजगारों की फौज कम हुई, क्या व्यापारियों से टैक्स नहीं लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी देशहित में नहीं थी. इस दौरान विधायक ने संबित पात्रा के लिए "प्योर बेहया" शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि संबित पात्रा को बोलने का सलीका नहीं मालूम है और वह नोटबंदी की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि नोट बंदी से किसे और क्या फायदा हुआ. उन्होंने कहा, की किसानों को यूरिया दोगुने कीमत पर मिल रहा है. तेल की कीमतें आसमान छू रही है जबकि सरकार अपने फैसले को देश हित का फैसला बता रही थी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी पूरे देश में फेल हो चुकी है
बताते चलें कि नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर पूरे देश में कांग्रेस इसे काला दिन के रूप में मना रही है.
Post a Comment