Header Ads

Buxar Top News: नोट बंदी की दूसरी वर्षगांठ को कांग्रेस ने बताया काला दिन ..

अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता के परिणाम नोटबंदी के कारण देश की एक करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया


- आयोजित बैठक में जमकर साधा सरकार पर निशाना.

- कहा, नोटबंदी से नहीं मिला किसी को कोई फायदा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय कवलदह पार्क में एक बैठक कर इस दिन को काला दिन के रूप में याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निसार अहमद ने किया. जिला अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता के परिणाम नोटबंदी के कारण देश की एक करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया. 50 हजार लघु उद्योग बंद हो गए, किसान-मजदूर बेकार हो गए. 200 महिलाएं विधवापन झेल रही है. नोट बंदी का कोई फायदा तो नहीं हुआ उल्टे भाजपा ने अपना काला धन जरूर सफेद कर लिया. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने अपनी जेब भरने के लिए 125 करोड़ जनता की जेबे खाली कर दी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि भाजपा झूठी तथा दगाबाज है तथा दूसरों के किए गए कार्य को अपना बताकर ढोल पीटने में भी माहिर है. उन्होंने  सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाने में तन मन धन से जुट जाएं. विधायक ने कहा कि किसानों का एक सम्मेलन आयोजित कर बदहाली की गाथा सरकार को बताई जाएगी. आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, अनिल कुमार त्रिवेदी, राजर्षि राय, राहुल आनंद, बलराज ठाकुर, अनिरुद्ध पांडेय, बबन ओझा, राम प्रसन्न द्विवेदी, ललन दुबे, अनुराग राज त्रिवेदी समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.























No comments