सड़क दुर्घटना में घायल हुई बच्ची, इलाज के दौरान मौत ..
बाद में चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना के बाद परिजनों तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत बच्ची एवं जानकारी देती परिजन |
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ का है मामला
- ट्रक लेकर भागने में सफल रहा चालक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2:30 बजे इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची बुरी तरह घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के रहने वाले गुप्त यादव की 10 वर्षीय पुत्री सुनैना सड़क पर कहीं जा रही थी. इसी बीच वह एक ट्रक के चपेट में आ कर घायल हो गई. बाद में चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना के बाद परिजनों तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले में इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, मामले की जानकारी हुई चालक संभवत: ट्रक लेकर भागने में सफल रहा, जिसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment