एसडीएम ने किया थानों का निरीक्षण, भूमि विवाद मामलों में सुस्ती पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश ..
एसडीएम ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान देखा गया कि परिवादों का निष्पादन विहित प्रक्रिया के अनुसार नहीं हो पा रहा है. सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परिवादी के प्रतिवादी को निश्चित रूप से नोटिस देकर अगले शनिवार को बुलाया जाए. जिसके बाद दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निष्पादन किया जाए.
- मामलों को त्वरित गति से निपटाने का दिया निर्देश.
- लोगों से भी की मामलों को निबंधित कराने की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने शनिवार को थानों में होने वाली भूमि विवाद की बैठकों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इटाढ़ी, धनसोई तथा मॉडल थाने का औचक निरीक्षण किया. थानों में मामलों का सही ढंग से निष्पादन ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने की बात कही. साथ ही उन्होंने लोगों से भी शनिवार को आवश्यक रूप से पहुंचकर अपने मामलों को निबंधित कराने की अपील की.
इस बाबत एसडीएम ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान देखा गया कि परिवादों का निष्पादन विहित प्रक्रिया के अनुसार नहीं हो पा रहा है. सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परिवादी के प्रतिवादी को निश्चित रूप से नोटिस देकर अगले शनिवार को बुलाया जाए. जिसके बाद दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निष्पादन किया जाए. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मामले को टालने की प्रवृत्ति से बचा जाए और पीड़ित लोगों को तुरंत न्याय दिया जाए. साथ ही इस संबंध में यदि आवश्यक हो तो निश्चित रूप से निरोधात्मक कार्रवाई की जाए तथा जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी दर्ज करके झगड़ालू लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाए. एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो यह सुनिश्चित किया जाए.
शनिवार को जरूर पहुंचे थाने करा लें अपने मामलों का निबंधन:
उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित परिवारों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई मामला है तो उसे लेकर निश्चित रूप से शनिवार को थाने में जाएं. थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी शनिवार को थाने में बैठते हैं. जहाँ 10:30 बजे से पहुँच कर अपने परिवाद का निबंधन करा लें. जिसके बाद थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी तत्काल उन परिवादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.
Post a Comment