Header Ads

30 को आयोजित होगा भव्य देवी जागरण ..

बताया कि इस बार भी एक से बढ़कर एक गायक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर पूरे तन्मयता से कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार भी यह कार्यक्रम पूरी भव्यता से मनाया जाए इसकी जवाबदेही सभी सहयोगियों की होगी.. 

-  तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक, लगातार 15 वें वर्ष ही रहा आयोजन.
- कार्यकर्ताओं से की गई आयोजन को सफल बनाने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले 14 वर्षों से लगातार नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप आयोजित होता आ रहा देवी जागरण 15 वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा. इस संदर्भ में आयोजन समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 अगस्त को ज्योति प्रकाश चौक के समीप जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा. 

मौके पर सदस्यों को जानकारी देते हुए मंच उद्घोषक एवं कार्यक्रम के संयोजक पिंटू सिंघानिया ने बताया कि इस बार भी एक से बढ़कर एक गायक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर पूरे तन्मयता से कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार भी यह कार्यक्रम पूरी भव्यता से मनाया जाए इसकी जवाबदेही सभी सहयोगियों की होगी. उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर भक्तिमय देवी जागरण का आनंद लें. मौके पर शेखर सुमन, ओम जी, चंदन समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.








No comments