पुलिस पर पथराव मामले में महिलाओं समेत 41 के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ..
तब तक घर के सभी सदस्यों सहित आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर पुलिस बल के साथ गाली-गलौज करने लगे. ऐसा करने से मना करने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी.
- पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ था पथराव
- इटाढ़ी थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा पुलिस पर पथराव करने और वर्दी फाड़ने के मामले को लेकर 11 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे इटाढ़ी थाना के लोहंदी गांव में हुई भैंस चोरी के मामले में कोचाढ़ी गांव का सरदार नट भी आरोपित था. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर इटाढ़ी थाना अपने पुलिस बल के जवानों के साथ कोचाढ़ी गांव पहुंचकर सरदार नट को गिरफ्तार कर लिया.
तब तक घर के सभी सदस्यों सहित आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर पुलिस बल के साथ गाली-गलौज करने लगे. ऐसा करने से मना करने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. इस मामले को पुलिस ने रामबचन नट पिता वीरन नट, मुनमुन नट, एकलाख नट, रफीनत नट, मुख्तार नट, नसीम नट सभी पिता रामबचन नट सहित छह महिलाओं पर नामजद एवं 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार निर्झर ने बताया कि दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
Post a Comment