Header Ads

स्कूली बच्चियों ने ली पीएम उज्जवला योजना की जानकारी ..

सभी छात्राओं ने यह शपथ ली कि हम केंद्र सरकार की हर रसोई को धुआं मुक्त करने की प्रधानमंत्री उज्वला योजना को सफल बनाने में सहयोग करेंगे.


- इंडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम.
- बालिका उच्च विद्यालय चौसा की छात्राओं को मिली जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पटना 2 के सेल्स ऑफिसर अंकित रंजन के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय चौसा एवम 10+2 उच्च विद्यालय राजपुर में प्रधानमंत्री विस्तारित उज्ज्वला योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में एवम इसे कैसे प्राप्त किया जाये इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर 2019 से पहले सभी राशनकार्डधारी परिवार इसका लाभ ले सकते हैं. 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौसा इण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर छठु रजक, इन्द्रमणि गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रूपेश सिंह ,माँ कात्यायनी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राज बिहारी ओझा व योगेन्द्र नाथ इण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मृत्युंजय तिवारी तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक तथा छात्राये उपस्थित रहीं. सभी छात्राओं ने यह शपथ ली कि हम केंद्र सरकार की हर रसोई को धुआं मुक्त करने की प्रधानमंत्री उज्वला योजना को सफल बनाने में सहयोग करेंगे.

- राघव पांडेय








No comments