Header Ads

कजरी महोत्सव कल: भोजपुरी की समृद्धशाली परंपरा का गवाह बनेगा एमपी हाई स्कूल परिसर ..

कहा कि आज के युवा कलाकार अज्ञानता वश अश्लील भोजपुरी गीत गा रहे हैं जिससे कि वह अपने संस्कारों का प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही साथ समाज में भी विकृति ला रहे हैं ऐसे लोगों को भोजपुरी के गरिमामयी इतिहास से परिचित कराने के लिए कजरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

- भोजपुरी की परंपरा को जीवंत रखने की होगी कोशिश
- प्रख्यात गायक होंगे शामिल सुनाएंगे सावन स्पेशल कजरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय अटल सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राज्य कोषाध्यक्ष नंद कुमार तिवारी की प्रेरणा से रविवार को संध्या 7:00 बजे से एमपी हाई स्कूल मैदान में कजरी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में प्रख्यात भोजपुरी गायक भरत शर्मा, गोपाल राय समेत कई नामचीन गायक शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 


इस बाबत आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए आयोजक कुमार तिवारी ने बताया कि  भोजपुरी में बढ़ रही अश्लीलता के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है. प्रख्यात भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा ने कहा कि आज के युवा कलाकार अज्ञानता वश अश्लील भोजपुरी गीत गा रहे हैं जिससे कि वह अपने संस्कारों का प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही साथ समाज में भी विकृति ला रहे हैं ऐसे लोगों को भोजपुरी के गरिमामयी इतिहास से परिचित कराने के लिए कजरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

प्रख्यात गायक गोपाल राय ने कहा कि साल के 12 महीनों में 3 महीने फागुन, चैत्र तथा सावन का अपना-अपना महत्व होता है. फागुन में जहां फाग गाकर हर्षोल्लास व्यक्त किया जाता है. वही चैत्र में चैता गाने की परंपरा है. इसी प्रकार सावन में कजरी गाकर सावन के हरे भरे माहौल का स्वागत किया जाता है. कजरी में रस श्रृंगार वियोग हर तरह के गीत हैं. कजरी महोत्सव के माध्यम से भोजपुरी के अश्लील गायकों को संदेश दिया जाएगा कि भोजपुरी की समृद्धि एवं सौंदर्य को निखारने में भोजपुरी के परंपराओं का ही योगदान है ना कि अश्लील गायकी का.

प्रेस वार्ता में नंद कुमार तिवारी के साथ ही प्रख्यात गायक भरत शर्मा, गोपाल राय, अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार राय मौजूद थे.








No comments