Header Ads

दिनारा से बहकर धनसोई पहुँचा अज्ञात शव, राजपुर पहुंचने से पहले पुलिस ने ..

प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर शव को दिनारा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया होगा. जहां से यह शव बहते हुए उनके थाना क्षेत्र में आ पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

- दिनारा थाना क्षेत्र से बहते हुए धनसोई खोरैठा पुल के पास पहुंचा शव.
- राजपुर पहुंचने से पहले पुलिस ने लिया कब्जे में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; धनसोई थाना क्षेत्र के खोरैठा पुल के पास नहर के पानी में बहती हुई एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि यह लाश शनिवार की शाम को दिनारा की तरफ से बहती हुई आ रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस जब तक पहुंचती, लाश बहते हुए राजपुर की तरफ जाने लगी. 

बाद में स्थानीय लोगों द्वारा फोन किए जाने पर धनसोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया. मामले में थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि शव का तकरीबन 50 वर्षीय किसी व्यक्ति का है. प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर शव को दिनारा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया होगा. जहां से यह शव बहते हुए उनके थाना क्षेत्र में आ पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देखें वीडियो: 








No comments