Header Ads

घंटो तक सड़क पर तड़पते हुए अज्ञात ने तोड़ा दम, तमाशबीन बने रहे लोग, पुलिस ने भी टरकाया ..

बाद में किसी ने नगर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को उठाकर ले जाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, जब पुलिस व्यक्ति को उठाने के लिए तत्पर हुई यो पाया गया कि उसके प्राण-पखेरु उड़ चुके हैं. 
- नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग के सपीप पड़ा था अज्ञात.
- घंटे बाद पहुंची पुलिस तो उड़ चुके थे प्राण-पखेरू.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज का अमानवीय चेहरा एक बार फिर रविवार को सड़क पर तड़पता रहा लेकिन, घंटों तक उसकी सुध लेने वाला कोई भी  वहां नहीं पहुंचा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तब तक मौके पर नहीं पहुंची. तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ नहीं गए थे. सबसे ज्यादा शर्मनाक बात तो यह रही कि पास में ही बने मुफ्फसिल थाना आउटपोस्ट पर पहुंचे युवकों को यह कहकर टरका दिया गया कि वह क्षेत्र उनके थाना अंतर्गत नहीं आता.

घटना नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल रेलवे क्रासिंग के समीप की है जहाँ सुबह तकरीबन 7 बजे से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. बताया जा रहा था कि वह अचेतावस्था में कुछ बड़बड़ा रहा था. स्थानीय निवासी युवक विवेक मौर्य तथा त्रिभुवन ने दोपहर करीब 1 बजे यह नजारा देखा तो उन्होंने मुफ्फसिल थाना पोस्ट प्रभारी को इस बात की सूचना दी. हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि वह क्षेत्र उनके थाना अंतर्गत नहीं आता. बाद में उन्होंने  स्वयं  ऑटो से उक्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन, कोई ऑटो भी तैयार नहीं हुआ. हालांकि, विवेक को यह उम्मीद थी मुफस्सिल पुलिस संबंधित थाना पुलिस को मामले की सूचना दे देगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ बाद में किसी ने नगर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को उठाकर ले जाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन, जब पुलिस व्यक्ति को उठाने के लिए तत्पर हुई यो पाया गया कि उसके प्राण-पखेरु उड़ चुके हैं. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया.

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. एसडीपीओ ने कहा कि अगर सुबह 7 बजे से वहां व्यक्ति पड़ा था तो अवश्य पुलिस को किसी न किसी माध्यम से सूचना मिलनी चाहिए थी. हालांकि, वह मामले की जांच करवा रहे हैं.








1 comment:

  1. बक्सर की पुलिस क्यों इतनी निष्क्रिय है? आखीर प्रशासन के पास भी कोई मजबूरी या दबाव होगा। कोई घंटो तड़प कर मर जाये पुलिस देखती रहे अब किस पर भरोसा कोई करे। जिसका कोई नहीं होता उसका पुलिस ही होता है अपना। ये भी भगवान के समान होते है।

    ReplyDelete