Header Ads

यूथ ब्रिगेड का अध्यक्ष नशे की हालत में गिरफ्तार ..

पुलिस की यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तब की गई जब वह नशे की हालत में पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर रहा था. तभी एसपी को अमित राय के बातचीत के तरीके से उसके नशे में होने का संदेह हुआ.

- डीजीपी का हवाला देकर पुलिस कर्मियों पर धौंस जमाने का है आरोप.
-  पुलिस अधीक्षक को किया फोन तो उल्टा पड़ा पासा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नशाखोरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए गठित यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अमित राय को पुलिस ने गहरे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तब की गई जब वह नशे की हालत में पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर रहा था. तभी एसपी को अमित राय के बातचीत के तरीके से उसके नशे में होने का संदेह हुआ. जिसके बाद देर रात पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद जेल भेज दिया.

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है. यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अमित राय ने नशे की हालत में उनको फोन कर हाल चाल पूछने लगा. इस दौरान बातचीत का तरीका और लहजे से एसपी को उसके नशे में होने का संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत फोन नम्बर को सर्विलांस पर डालते हुए उसका डिटेल निकालने के बाद नगर थाना, औद्योगिक थाना तथा गंगा ब्रीज थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. एसपी के आदेश पर तीनों थाना प्रभारी एकसाथ मुहिम को पूरा करने के लिए सीधे जासो रोड स्थित अमित राय के आवास पर पहुंचे. जहां उसे गहरे नशे की हालत में पाया गया. जो अपने पैरों पर ठीक से खड़ा होने की स्थिति में भी नहीं था. लिहाजा उसे हिरासत में लेते हुए उसकी तत्काल मेडिकल जांच कराई गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि यूथ ब्रिगेड का गठन शराबबंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ था. खुद बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने ब्रिगेड के कार्यों को सराहा था और क्षेत्र के युवा वर्ग को नशे से मुक्त करने के लिए सहयोग की अपील की थी. इस ब्रिगेड का अध्यक्ष बक्सर में अमित राय को बनाया गया था. शुरुआती दौर में अमित राय का बेहतर योगदान भी रहा. 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में वह गरिमा से बाहर जाकर कई पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद 31 मार्च को डीजीपी ने वाट्सएप पर बने ग्रुप को खत्म करने का निर्देश दिया था. साथ ही पुलिस अधिकारियों से भी कहा था कि कोई भी उनके करीबी होने का हवाला देकर कोई गलत कार्य करता है तो पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करे. इसी बीच शुक्रवार की देर रात अमित ने नशे की हालत में पुलिस अधीक्षक को फोन कर दिया. यहां पासा उल्टा पड़ गया और मौके से ही वह पकड़ा गया.














2 comments: