Header Ads

पिता-पुत्र की मौत से उभरे कई अनसुलझे सवाल ..

शादी की तैयारियों के बीच से वह तैयार होकर आने के बहाने सबसे पहले अपने गांव महदह पहुंचे. उनके साथ उनका पुत्र भी था. स्नान वगरैह करने के बाद तैयार होकर वह ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकले. लेकिन वहाँ से वह अपने पीसी कॉलेज स्थित मकान पर पहुँच गए.

- शादी में जाने की बात कह घर से निकला था मृतक.
- गंभीर हालत में वाराणसी जाने से पूर्व हुई मृत्यु.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह के रहने वाले शिक्षक अजीत कुमार सिंह, पिता-बृज बिहारी सिंह ने अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ जहर खा लिया था. जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति अजीत कुमार सिंह की मृत्यु से उनके जानने वाले सभी लोग हतप्रभ हैं. दूसरी तरफ उनकी पत्नी समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कल ही थी ससुराल में शादी :

अजीत रमडीहा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदस्थापित हैं. शुक्रवार को ही उनकी छोटी साली की शादी होने वाली थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह सपरिवार अपनी ससुराल इटाढ़ी प्रखंड के ओराप गांव में गए थे. वहां शादी की तैयारियों के बीच से वह तैयार होकर आने के बहाने सबसे पहले अपने गांव महदह पहुंचे. उनके साथ उनका पुत्र भी था. स्नान वगरैह करने के बाद तैयार होकर वह ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकले. लेकिन वहाँ से वह अपने पीसी कॉलेज स्थित मकान पर पहुँच गए. जहाँ उन्होंने अपने पुत्र प्रिंस कुमार (15 वर्ष) को सल्फास खिला दिया तथा स्वयं भी सल्फास खा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी. 

पत्नी व बेटी करती रही इंतज़ार, आई मौत की खबर:

मृत शिक्षक के ससुराल में उसकी पत्नी एवं उसकी 6 साल की मासूम बेटी दोनों पिता-पुत्र का इंतजार करती रही, लेकिन दोनों की मौत की खबर आई. इस घटना से दो घरों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. एक तरफ जहां पिता अपनी एक पुत्री को शादी कर विदा कर रहा था, वहीं दूसरी पुत्री के जीवन में इतना बड़ा तूफान आ जाना अप्रत्याशित था.
है.

शनिवार की सुबह पिता-पुत्र का श्मशान घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. जहाँ मृतक के भाई मनोज सिंह ने भाई तथा भतीजे को मुखाग्नि दी. हालांकि, मिलनसार स्वभाव के शिक्षक ने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. शिक्षक संघ ने भी अपने साथी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है,.














No comments