लोक शिकायत निवारण में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त - डीएम
भूमि विवादों से संबंधित मामलों की विशेष रूप से विस्तृत समीक्षा की गई. सभी अंचलाधिकारी के पास लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई. उन्हें सख्त निदेश दिया गया कि भूमि से संबंधित विवादस्पद मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करना सरकार के सर्वोच्च प्राथमिक सूची में शामिल है.
- लोक शिकायत निवारण की शिकायतों की अद्यतन स्थिति की हुई समीक्षा.
- शराब तस्करी में जप्त गाड़ियों को किया जाएगा राज्यसात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक शिकायत निवारण से संबंधित प्राप्त परिवादपत्रो के निवारण के अद्यतन स्थिति को लेकर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने समाहरणालय के सभागार में संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आहूत की.
बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के लोक प्राधिकारों से संबंधित परिवाद पत्रों के निष्पादन को अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में जिलापदाधिकारी ने बैठक स्पष्ट शब्दों में हिदायत दी कि लोक शिकायत निवारण के परिवाद पत्रों के निष्पादन में ढिलाई कतई बदर्शत नही की जाएगी. भूमि विवादों से संबंधित मामलों की विशेष रूप से विस्तृत समीक्षा की गई. सभी अंचलाधिकारी के पास लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई. उन्हें सख्त निदेश दिया गया कि भूमि से संबंधित विवादस्पद मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करना सरकार के सर्वोच्च प्राथमिक सूची में शामिल है. शनिवार को थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारियों के संयुक्त रूप बैठक कर भू-विवाद को निपटाने हेतु कैम्प निश्चित रूप से लगाने का निर्देश दिया गया है. शराबबंदी कानून के अंतर्गत जप्त गाड़ियों को राज्यसात करने हेतु अविलम्ब प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक बक्सर ने सभी थाना प्रभारी को जप्त शराब को अविलम्ब नष्ट करने हेतु प्रस्ताव भेजने एवं जिन शराब को नष्ट करने की अनुमति प्राप्त हो गई हो, उसे अविलंब नष्ट करने का सख्त निदेश दिया. सभी थाना प्रभारी को प्रतिदिन शराबबंदी के तहत किए गए करवाई का प्रतिवेदन देने का निदेश भी दिया गया. बैठक में अपना समाहर्त्ता बक्सर,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, पुलिस अधीक्षक(मु०), जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
- रोहित ओझा की रिपोर्ट
Post a Comment