पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शम्भू नाथ सिन्हा का निधन ..
तकरीबन 30 वर्षों से मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित थे. हालांकि, नियमित रूप से दवाओं के सेवन तथा परहेज के कारण वह पूर्णत: स्वस्थ जीवन जी रहे थे. कुछ दिनों पूर्व उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पटना के रूबन अस्पताल में ले जाया गया जहां शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली
- वित्त विभाग से वर्ष 2008 में हुए थे सेवानिवृत्त.
- मृदुभाषी तथा व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे स्व. सिन्हा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे तथा वित्त विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके जिले के कैथहर कला के मूल निवासी तथा स्थानीय सिविल लाइन मोहल्ले के स्थाई निवासी शंभूनाथ सिन्हा उर्फ बहादुर जी का शुक्रवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने पटना के रूबन अस्पताल में रात 8:45 पर अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बक्सर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया गया. उनके बड़े पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी.
स्व. सिन्हा के बड़े पुत्र तथा दवा व्यवसायी शशांक सिन्हा ने बताया कि, वह वर्ष 2008 में सेवा से निवृत्त हुए थे. तकरीबन 30 वर्षों से मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित थे. हालांकि, नियमित रूप से दवाओं के सेवन तथा परहेज के कारण वह पूर्णत: स्वस्थ जीवन जी रहे थे. कुछ दिनों पूर्व उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पटना के रूबन अस्पताल में ले जाया गया जहां शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली.
मृदुभाषी तथा व्यवहारकुशल स्वर्गीय सिन्हा अपने पीछे पत्नी दो पुत्र-पुत्रवधू बेटी-दामाद, नाती-पोतों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके छोटे पुत्र आतिश सिन्हा स्टेट बैंक में कार्यरत हैं. तथा भतीजे शशि सिन्हा अपोलो अल्ट्रासाउंड के संचालक हैं. उनके नाते-रिश्तेदारों के अतिरिक्त उनके मित्रों ने भी उनके निधन पर बेहद दुख जताया.
Post a Comment