Buxar Top News: आन्दोलन की तैयारी कर रहा है जिला प्राथमिक शिक्षक संघ |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक शनिवार को प्रधान सचिव रामअवतार पाण्डेय की अध्यक्षता में राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में की गई।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि 20 अप्रैल 16 से अबतक जितने भी विद्यालय का निरीक्षण पदाधिकारियों द्वारा किया गया उनमें संबंधित कर्मियों का वेतन लगभग 6 माह तक बंद रहा, क्रमानुसार स्पष्टीकरण के उपरान्त वेतन निर्गत किया गया परन्तु लगभग एक वर्ष बाद अचानक सभी प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, संकुल समन्वयक, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक एवं मध्यान भोजन साधन सेवी सहित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। जिसपर संघ के पदाधिकारियों द्वारा क्षोभ व्यक्त किया गया। एवं सभी संबंधित कर्मियों की एक अपात बैठक 19 मार्च को राजकीय बुनियादी विद्यालय में आयोजित की गयी है ताकि आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की जा सके। चरणबद्ध आन्दोलन में परीक्षा बहिष्कार, पठन-पाठन ठप, मध्यान भोजन बंद एवं सभी संकुल, प्रखण्ड कार्यालय का भी कार्य बन्द किया जाएगा। बैठक में अजय कुमार सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, धनन्जय सिंह, सुदर्शन मिश्र, कमलेश कुमार, रविकान्त, गोपाल जी राय, शिवयश राय, बृजबिहारी राय, राजीव रंजन पाण्डेय, ललिता जिउत, सोना जिउत, मंजू गुप्ता, उमेश ठाकुर समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment