Header Ads

BIG BREAKING - सनसनी: भारी मात्रा में नर कंकाल बरामद, तस्कर गिरफ्तार..

नरकंकालों में मानव की 24 खोपड़ी और कुछ पैर के नीचे का हिस्सा हड्डी के रूप में शामिल है. 

- जीआरपी ने की गिरफ्तारी.
- अंतराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं तार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर रेल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल गुप्त सूचना पर बक्सर जीआरपी ने भारी मात्रा में नर कंकाल बरामद किया है. बरामद किए गए नरकंकालों में मानव की 24 खोपड़ी और कुछ पैर के नीचे का हिस्सा हड्डी के रूप में शामिल है. जानकारी के मुताबिक एक शख्स बोरे में भरकर इसे तस्करी के लिए ट्रेन से ले जाने की फिराक में था. इससे पहले कि वह ट्रेन से लेकर वह फरार हो पाता है पुलिस ने उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार शख्स बक्सर का ही रहने वाला है और वह काफी लंबे समय से इस धंधे से जुड़ा है. पूछताछ में उसने पुलिस को यह भी बताया है कि वह बक्सर के शमशान घाट और गंगा नदी के किनारे से इस तरह के मानव अवशेषों को चुनकर इकट्ठा करता है और पैसों की लालच में इसे ले जाकर बेचता है. सूत्र बताते हैं कि इस तस्करी के तार यूपी और बिहार के और कई बड़े शहरों के अलावे विदेशों से भी जुड़े हैं. नर कंकाल में मानव के खोपड़ी की काफी अच्छी कीमत मिलती है लिहाजा इसकी तस्करी में मोटा मुनाफा होता है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 में भी भी बक्सर में इस तरह के गिरोह की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके पास से भारी मात्रा में मानव खोपड़ी बरामद किया गया था. एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आने से सनसनी का माहौल है. हालांकि, गिरफ्तार शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे मामले को खंगालने की कोशिश कर रही है. जाहिर है कि तस्करी का यह एक बड़ा गिरोह भी हो सकता है जिसका तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़ा हो.










No comments