Header Ads

Buxar Top News: मुफ्त हेपेटाइटिस बी टीकाकरण का किया गया आयोजन, सैकड़ों छात्र छात्राओं को दिए गए टीके ..

गौतम कुमार ने अपने संबोधन में संस्था के अच्छे कार्य की सराहना की, और प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया .

- डीसी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- 300 छात्र-छात्राओं को दिया गया हेपेटाइटिस बी का टीका.

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर: डीसी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के तत्वाधान में नगर के नई बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में एक मुफ्त हेपेटाइटिस बी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 छात्र एवम छात्राओं को हेपेटाइटिस बी के मुफ्त टीके दिए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सरोज जायसवाल ने की कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी श्री गौतम कुमार, इं. दुलीचंद अग्रवाल, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.

 मुख्य अतिथि के रुप में श्री गौतम कुमार ने अपने संबोधन में संस्था के अच्छे कार्य की सराहना की, और प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया . इसके बाद अमेरिका से इंजीनियर दुलीचंद अग्रवाल ने स्कूल के 6 बच्चों को जिन्होंने हेपेटाइटिस बी के बारे में काफी विस्तार से सभी छात्र-छात्राओं को बताया उनको एक एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की.

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम में समाज के एवं रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने भी अपने विचार प्रकट किए स्कूल के प्रधानाचार्य ने सबका स्वागत किया था कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद के सचिव मनोज कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष राजीव नयन उपाध्याय, अमरनाथ प्रसाद, सुनील कुमार, रोहतास गोयल की अहम भूमिका रही. डीसी वेलफेयर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज, सचिव सुधा अग्रवाल, अमेरिका से आई चंदा अग्रवाल, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.










No comments