Buxar Top News: अपराधियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, 12 घंटे के भीतर दोबारा लूट लिए एक लाख रुपए ..
पहले से ही रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने बस में घुस कर उनका बैग छीनकर भाग गए.
-अपने किसी रिश्तेदार से लेकर गांव जा रहा था किसान
-कोरानसराय बाजार में घटित हुई घटना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है इसका उदाहरण एक ही दिन में लगाता है लूट की घटना से साफ हो गया शुक्रवार 12:30 बजे की दानी कुटिया के पास लूट के बाद अपराधियों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए शाम को करीब 7:30 बजे कोरान सराय थाना क्षेत्र कोरान सराय रोड के पास एक व्यक्ति से एक लाख रुपए की लूट कर ली घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जब किसान बक्सर से बस अपने गांव चौगाईं जा रहे थे, तभी एक बाइक पर दो की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बताय जाता है कि चौगाईं प्रखंड के शिवपुर के रहने वाले लोक नाथ महतो बक्सर से अपने रिश्तेदार से एक लाख रुपये लेकर बस से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब बस कोरानसराय बाजार पर रुकी तो पहले से ही रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने बस में घुस कर उनका बैग छीनकर भाग गए. जब तक लोगो को समझ आता तब तक अपराधी लेकर फरार हो गए. बस में सवार सभी लोग सन्न है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. कोरानसराय थानाध्यक्ष नन्दन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. लोक नाथ महतो के बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी गयी है.
Post a Comment