Header Ads

Buxar Top News: भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा वायरल वीडियो के आधार पर हो जांच


बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा 10 मार्च को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वय के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, हिरामन पासवान एवं रामजी सिंह पर किए गए हमले तथा इस मामले में प्रशासन के उदासीनता के खिलाफ जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आक्रोश मार्च निकाला गया।
आक्रोश मार्च जिला कार्यालय से निकलकर पीपरपांती रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक, होते हुए समहरणालय पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लगातार हो रहे आन्दोलन के बावजूद जिला प्रशासन एवं संबंधीत विभाग दोनों अभियुक्त अभियंताओं को निलंबित एवं गिरफ्तारी नहीं करता है तो भाजपा बक्सर से पटना तक आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएगी। क्योंकि प्रशासन का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ विरोधियों द्वारा एक विडियों वायरल हुआ है जिसकी जांच करा ली जाय। जिससे पता चलेगा की भाजपा जिलाध्यक्ष की भूमिका क्या रही है किसी भी उच्चस्तरीय जांच के लिए हम तैयार है। इस दौरान केदार नाथ तिवारी, ललन राय, डा. सच्चितानन्द सिन्हा, शिवजी खेमका, धिरेन्द्र तिवारी, राजाराम पाण्डेय, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, सत्येन्द्र कुंवर, पुनीत सिंह, जयप्रकाश राय, र्निभय राय, नीलम सहाय, ज्ञानेश्वर गोड़, मजीद आलम, सुनील सिंह, लक्ष्मण शर्मा, हिरामन पासवान, दिलीप चन्द्रवंशी, संतोष साह, धनन्जय राय, इन्दलेश पाठक, अनील तिवारी, जयप्रकाश चौबे, सत्येन्द्र सिन्हा, श्रीभगवान राय, पिंकी पाठक, चन्दा पाण्डेय समेत अन्य शामिल रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=7hstmthPQ-E

No comments