Header Ads

Buxar Top News: पैसा अगर मुख्य धारा में रहे तो देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता - अजय कुमार केशरी |




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "अर्थव्यवस्था के खुले प्रवाह के लिए जरूरी है कि देश से ब्लैक इकॉनोमी ख़त्म हो | पैसा अगर मुख्य धारा में रहे तो तो देश के विकास को कोइ नहीं रोक सकता "
                  ये बातें इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर अजय कुमार केशरी ने आज अपने आवास पर हुई एक खास मुलाकात के दौरान कहीं | बक्सर नगर में युवाओं के बीच एक आदर्श के रूप में स्थापित अजय कुमार केशरी फिलवक्त कोलकाता के रेंज-7 में स्थित इनकम टैक्स विभाग में देश की सेवा में अपना योगदान दे रहें हैं |
                  उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले हमारे देश में सिर्फ साढ़े तीन करोड़ लोग इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल करते हैं | जिसके चलते हमारे देश का सकल घरेलू उत्पाद 2.4 ट्रिलियन डॉलर के कमजोर स्तर पर है | आम आदमी के जीवन में खुशहाली बढ़ाने के लिए सकल घरेलू उत्पाद का बढ़ना जरूरी है | उन्होंने कहा कि इकॉनोमी को सम्मानजनक स्तर पर पहुँचाने के लिए नोटबंदी जैसे फैसले से कई काले धन वाले धन्ना सेठ इनकम टैक्स के रडार पर आ गए हैं |
 उनके पास छुपा कर रखे गए पैसे का पूरा हिसाब-किताब बैंकों के माध्यम से सरकार की नज़र में आ गया है | उन्होंने कहा कि राजीव गाँधी जब देश के प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने भारत को कम्प्यूटराईज्ड व्यवस्था का तोहफा दिया था | आज पुनः सरकार के साथ-साथ आम आदमी भी विकास के प्रति संवेदनशील है | हर कोई चाहता है कि उसका मान-सम्मान बढ़े | सरकार के प्रयासों से आने वाला समय स्वर्णिम है | इस वर्ष के 21 लाख के बज़ट में 9 लाख करोड़ इनकम टैक्स का योगदान तो है ही साथ ही एक्साईज और कस्टम जैसे टैक्स भी हैं |
                  उन्होंने कहा कि पीएमओ की निगाह गावों की और है आम आदमी को भी चाहिए कि वे ईमानदारी से अपने टैक्सों का भुगतान करे तभी हमारे सरहद की रखवाली कर रही सेना के साथ साथ हमें मिलने वाली सुविधाओं में इज़ाफा होगा |
अंत में आम आदमी को सन्देश देते हुए श्री केशरी ने कहा कि किसी भी मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ उसका कोष होता है | और अपने अधिकारों की बात करने वाले हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए टैक्स का ईमानदारी से भुगतान करना चाहिए, तभी अपना देश मजबूत होगा और सबके जीवन में खुशहाली आएगी |

















No comments