Buxar Top News: महागठबंधन के नेताओं ने भी प्रशासन को कोसा, सांसद का भी पुतला दहन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का एक विशाल जुलूस नगर के अम्बेडकर चौक से निकलकर माॅडल थाना के पास पहुचकर एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें भाजपा नेताओं एवं बिजली विभाग के कर्मियों के बीच हुई मारपीट में प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई के विरोध में स्थानीय सांसद का पुतला दहन भी किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग के कार्यालय में हुई घटना का गवाह सीसीटीवी फुटेज भी है एवं अखबारों का कतरन भी परन्तु भाजपा द्वारा इस घटना में पार्टी मनाने एवं दारू पीने का हवा देकर सरकार को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है।
जबकि सच्चाई यह है कि जांच के दौरान कहीं से शराब का प्रमाण नहीं मिला। इस मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा षड्यंत्र के तहत इस मामले में दूसरी तरफ मोड़ा गया है। घटना के एक दिन पहले कुछ असमाजिक तत्वों पर विभाग द्वारा एफआईआर कराया गया था, जिसको वापस कराने के लिए उनलोगों द्वारा यह षड्यंत्र रचा गया है। लेकिन सांसद अश्वनी चौबे के दबाव में प्रशासन द्वारा बिजली कर्मीयों एवं पदाधिकारियों को नामजद बनाकर जेल भेजा जा रहा है। जुलूस एवं पुतला दहन का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, युवा राजद अध्यक्ष बबलु यादव एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु प्रसाद गोड़ ने किया। इस दौरान मोहन चौधरी, परशुराम सिंह यादव, कन्हैया गोड़, सदरे आलम, अजित राय, विरेन्द्र साह, मोहन पाण्डेय, बबलु कुशवाहा, राजेश कुमार, राजाराम यादव, सुमन राम, चंदन कुमार, संजय चैधरी, डा. इन्द्रदेव कुशवाहा, बिरबल रजक, अंगद यादव, मुकेश कुमार, रामदेव यादव समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।
Post a Comment