Header Ads

Buxar Top News: शिक्षकों ने किया निर्णय नहीं करेंगे इंटर व मैट्रिक के कापियों कि जांच |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक एम.पी. उच्च विद्यालय परिसर में संघ के जिला सचिव सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह र्निणय लिया गया है कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा तथा मैट्रीक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करना है। संघ के अध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा ने जिले के सभी प्रधानाध्यापको से आग्रह किया है कि शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए विरमित न करें। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अरविन्द यादव ने कहा कि शिक्षको की मांग जायज है सरकार को समान काम के लिए समान वेतन देना होगा। अगर शिक्षकों की बात सरकार नहीं मानती है तो सड़क से सदन तक चरणबद्ध आन्दोलन करने के लिए शिक्षक बाध्य होंगे। बैठक में अनिल चतुर्वेदी, केदारनाथ यादव, पवन यादव, शेषनाथ दुबे, सत्येन्द्र सिंह, विन्देश्वरी पाण्डेय समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।



No comments