Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने संसद में उठाई स्व. लालमुनि चौबे तथा स्व. कैलाशपति मिश्रा कि प्रतिमा लगाने की मांग |




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:संसद सत्र के दौरान स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने रेलवे बैरक के सामने खाली पड़ी जमीन जिसमे बराबर अवैध अतिक्रमण होता रहता है। उक्त परिसर में बक्सर के नागरिकों ने वहा के लोकप्रिय नेता तथा बक्सर से चार बार सांसद तथा बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे स्व० लालमुनि चौबे की स्मृति में एक भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए रेलवे से आग्रह किया है|  विदित हो श्री चौबे राजनेता के साथ ही एक प्रतिष्ठित गरीबों के मसीहा ,संत स्वभाव के समाज सेवक के रूप में सुविख्यात  थे।
उक्त परिसर में ही गुजरात के भूतपूर्व राज्यपाल, राज्यसभा के भूतपूर्व सदस्य एवं बिहार सरकर के वरिष्ट कैबिनेट मंत्री के रूप में रहे स्व० कैलाश पति मिश्र, जिनका जन्म स्थल बक्सर रहा है वे बिहार सहित देश के एक जाने मने सर्वप्रिय नेता एवं आधुनिक राजनीति के एक संत थे  साथ ही बक्सर, राजपुर के पूर्व विधायक स्व० श्री राम नारायण राम जो दलित, शोषित एवं पीड़ित नेता के रूप में जाने जाते थे कि भी प्रतिमा स्थापित करने कि मांग उन्होंने की है | 

No comments