Buxar Top News: समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आयोजित हुआ धरना |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अहवान पर समान काम समान वेतन समेत 15 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन धनन्जय मिश्रा ने किया।
धरना के माध्यम से शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के र्निणय के आलोक में समान काम समान वेतन को लेकर धरने के माध्यम से राज्य सरकार को संदेश दिया कि अगर इस मुद्दे पर सरकार द्वारा शीघ्र र्निणय नहीं लिया जाता है, तो शिक्षक र्निणायक लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। कुछ वक्ताओं ने नई सेवाशर्त को लेकर भी सरकार को सख्त संदेश दिया। अंत में संजय उपाध्याय के नेतृत्व में शिक्षको का प्रतिनिधि मण्डल अपने 18 सूत्री मांगो को लेकर माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को समर्पित किया गया। इस दौरान लाल नारायण राय, शिवजी दुबे, अनिता यादव, अखिलेश राय, शशिप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, सुनील प्रसाद राय, सुदर्शन मिश्रा, गोपाल जी राय, मनोज कुमार पाण्डेय, कमलेश पाठक, उपेन्द्र पाठक, नवनीत श्रीवास्तव, जितेन्द्र राय, राजेश कुमार सिंह, आशुतोष उपाध्याय, बीना कुमारी, सीमा कुमारी, जितेन्द्र मिश्रा, सुधीर दुबे, अजित राय, विनोद कुमार, बिहारी राम, कमलेश राय, चन्द्रशेखर तिवारी, मनोरंजन पाण्डेय, मेराज अली, ओमप्रकाश पाण्डेय समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए।
Post a Comment