Header Ads

Buxar Top News: कृषि प्रद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा आयोजित होगी कृषि चौपाल ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), द्वारा समय-समय पर फसल आधारित उत्पादन में वृद्धि के उदेश्य से निखार लाने हेतु सभी प्रखंडो में आत्मा चौपालका आयोजन किया जा रहा है।


मंगलवार को देर शाम सदर प्रखण्ड के हुकहां गांव में आयोजित आत्मा चैपाल के दौरान परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि आत्मा द्वारा किसानो के दरवाजे पर संध्या में किसानो के समूह में ज्वलंत मौसम आधारित सैम-सामयिक खेती पर चर्चा की जाती है। चर्चा के क्रम में किसानो के खेती से सम्बंधित समस्याओ का त्वरित निराकरण किया जाता है। साथ ही आत्मा चौपाल अंतर्गत आयोजित होने वाले इलाके के खेतो में लगे फसलो का निरीक्षण भी किया जाता है जिसमे फसल प्रबंधन एवं अगर फसल रोगग्रस्त है तो मौके पर उसका निदान बताया जाता है। 
उन्होने धान फसल के बुवाई से लेकर कटाई तक सभी आधुनिक विधाओ को बताया। यह कार्यक्रम आत्मा के इनोवेटिव एक्टिविटी के तहत जिले के सभी प्रखंडो में में चलाया जा रहा है। वहीं चौसा प्रखंड अंतर्गत पवनी ग्राम में प्रगतिशील कृषक रामप्रवेश दुबे के दलान में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश कुमार सिंह ने सामूहिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि अगर कृषक समूह में खेती करते है तो प्रत्यक्षण में समूह के कृषको को वरीयता दी जाएगी। सहायक तकनिकी प्रबंधक बिपिन कुमार शर्मा ने कृषक हितार्थ समूह तथा खाद्य सुरक्षा समूह गठन करने के तरीके से अवगत कराया। परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि आत्मा चौपाल के तहत इस महीने में तिथि का निर्धारण कर लिया गया है जिसके अंतर्गत 02 जून को बक्सर एवं इटाढ़ी, 07 जून एवं 10 जून को राजपुर एवं चैसा, 15 जून को केसठ एवं चौंगाई, 20 जून को डुमरांव एवं नावानगर, 27 जून को चक्की एवं सिमरी, 28 जून को केसठ एवं चौंगाईतथा 29 जून को ब्रह्मपुर में आयोजित किया जायेगा।




No comments