Header Ads

Buxar Top News: इंटर रिजल्ट: सी एम बोले- असफल छात्र करें ऑनलाइन आवेदन, एक महीने के अंदर आयेगा परिणाम ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना: BSEB की ओर से जारी किए गए 12वीं के रिजल्ट के बाद बुधवार को इंटर काउंसिल के कार्यालय के बाहर फेल छात्रों द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन और उनपर हुए लाठी चार्ज ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी ला दी है. राज्यभर में शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों को तलब किया है.उसके बाद शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने खराब रिजल्ट वाले केंद्रों और शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं छात्रों के लिए राहत भरी बात यह कही कि जिन छात्रों का रिजल्ट खराब है वे दो दिनों के अंदर आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर गड़बड़ी नहीं रही तो एक माह के अंदर उनका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट पर मचे बवाल को लेकर नीतीश कुमार काफी खफा हैं. नीतीश कुमार ने अधिकारियों और शिक्षा मंत्री के साथ एक घंटे तक बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. 
इंटरमीडिएट के खराब हुए रिजल्ट से जुड़ी खबरों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है वे ऑनलाइन आवेदन करें. उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कर एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी किया जायेगा. साथ ही कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन भी जल्द से जल्द आयोजन किया जायेगा, ताकि जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं उन्हें मौका दिया जा सके.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को 10वीं-12वीं का रोडमैप तैयार करने के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है. 10वीं-12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई को और मजबूत करें. इसके लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जायेगी. शिक्षा बहाली से लेकर अन्य संसाधनों को भी दुरुस्त करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिजल्ट का जो प्रतिशत कम आया है उसे चुनौती के रूप में लिया जाना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की उम्मीद नहीं है. सीएम नीतीश ने कहा कि चुनौती से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उसे अवसर के रूप में लेना चाहिए. दो साल पहले कदाचार करते हुए एक फोटो वायरल हुई, जिससे बिहार की छवि धूमिल हुई. वहीं, पिछले साल कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन हुआ, लेकिन रिजल्ट घोटाला सामने आया. इसमें जो लोग दोषी थे सभी पर कठोर कार्रवाई हुई. इस बार ऐसी कोई परीक्षा और उसके मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी न हो, इस पर पूरा ध्यान रखा गया था.
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को रिजल्ट जारी किया गया. इसमें 12 लाख परीक्षार्थियों में से 8 लाख परीक्षार्थियों को अनुतीर्ण बताया गया है. आर्ट्स से कुल कुल 5,39,915 परीक्षार्थी एपीयर हुए थे. इसमें से सफल परीक्षार्थियों की संख्या 1,98,250 जबकि फेल परीक्षार्थियों की संख्या 3,30,338 है. आर्ट्स के नतीजों में किशनगंज जिला 63.46 प्रतिशत रिजल्ट के साथ अव्वल रहा है, जबकि वैशाली महज 11.61 प्रतिशत के साथ पीछे है. साइंस में कुल 6,46,231 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 1,94,592 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. फेल परीक्षार्थियों की संख्या- 4,49,280 है. साइंस के नतीजों में पटना से सबसे ज्यादा 65.43 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि सबसे कम बच्चे 12.91 फीसदी वैशाली से पास हुए हैं. वाणिज्य की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है, इसमें कुल 60,022 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से सफल परीक्षार्थियों की संख्या 44,273 जबकि असफल परीक्षार्थियों की संख्या 15,004 है. नतीजों में टॉपर पटना रहा है जहां के 92.14 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि सबसे कम बच्चे शिवहर से पास हुए हैं. इस जिले से इंटर कॉमर्स का रिजल्ट 46 फीसदी रहा है.




No comments