Buxar Top News: चलता रहा श्रमदान का महाभियान, 139 वें रविवार भी गंगा स्वच्छता को युवाओं ने बहाया पसीना ..
"नदी हू मैं, नदी हू मैं, बहना ही मेरा काम है, भूल से भी ये मत भूलो, गंगा भी मेरा नाम है ..."
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "हर रविवार, युवा पुकार, माँ गंगा किनार" गंगा स्वच्छता के लिए एक आंदोलन बन चुका है | लगातार 139 वे रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यह अभियान गंगा के रामरेखा घाट समेत अन्य कई घाटों पर चलाया गया | छात्रशक्ति नितेश उपाध्याय ने बताया कि आद्रा स्नान के कारण आज बहुत भीड़ थी मगर भीड़ का फ़ायदा हमें मिला, जो लोग हमे सफाई करते देख रहे थे, वे अपने साथ लाये पूजा पाठ के समान को ऊपर ही एक किनारे रख दे रहे थे |
इस रविवार भी टीम छात्रशक्ति ने माँ गंगा के अंदर से प्लास्टिक और कचरा छान कर बाहर निकाला साथ ही पूरे घाट को भी बुहारकर साफ किया|
छात्र शक्ति सौरभ तिवारी के नेतृत्व में आज के अभियान में - पप्पू राय, मुन्नू उपाध्याय, श्याम जी केशरी, राहुल दूबे, रजनी कुमार, धनजी यादव (इटाढी), राजा पटेल, रवि सिंह, बलिराम केशरी, बलि मल्लाह, लाला बाबा समेत अनेक श्रद्धालुओ ने श्रमदान किया |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "हर रविवार, युवा पुकार, माँ गंगा किनार" गंगा स्वच्छता के लिए एक आंदोलन बन चुका है | लगातार 139 वे रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यह अभियान गंगा के रामरेखा घाट समेत अन्य कई घाटों पर चलाया गया | छात्रशक्ति नितेश उपाध्याय ने बताया कि आद्रा स्नान के कारण आज बहुत भीड़ थी मगर भीड़ का फ़ायदा हमें मिला, जो लोग हमे सफाई करते देख रहे थे, वे अपने साथ लाये पूजा पाठ के समान को ऊपर ही एक किनारे रख दे रहे थे |
इस रविवार भी टीम छात्रशक्ति ने माँ गंगा के अंदर से प्लास्टिक और कचरा छान कर बाहर निकाला साथ ही पूरे घाट को भी बुहारकर साफ किया|
छात्र शक्ति सौरभ तिवारी के नेतृत्व में आज के अभियान में - पप्पू राय, मुन्नू उपाध्याय, श्याम जी केशरी, राहुल दूबे, रजनी कुमार, धनजी यादव (इटाढी), राजा पटेल, रवि सिंह, बलिराम केशरी, बलि मल्लाह, लाला बाबा समेत अनेक श्रद्धालुओ ने श्रमदान किया |
Post a Comment