Buxar Top News: किसानों के कल्याण को कृषि विभाग तत्पर, 15 जुलाई तक खातों में होगी अनुदान राशि ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर स्थित ई किसान
भवन के सभागार में दिन मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह ने प्रखंड
स्तरीय कृषि पदाधिकारी व उपादान बिक्रेता के साथ बैठक की। बैठक में दस एजेंडे
जिसमें प्रमुख रुप से वर्षापात,
फसल आच्छादन, खरीफ 2017 में संचालित
विभिन्न योजनान्तर्गत प्रखंडवार बीज की आवश्यकता, उपलब्धता एवं उपादान वितरण की स्थिति, गरमा 2017 में ढैंचा वितरण
में शामिल लाभान्वितों की सूची,
मिट्टी नमूना संग्रह, कृषक पंजीकरण, आकस्मिक फसल योजना, किसान क्रेडिट
कार्ड इत्यादि शामिल थे।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर
सिंह ने कहा कि किसान कल्याणकारी योजनाओं में किसानों के मंसूबों से खिलवाड़
बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रखंडो में शिथिलता पायी जायेगी, वहाॅं के प्रखंड
कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के साथ सम्बंधित उपादान बिक्रेता
जवाबदेह होंगे तथा इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में
डीबीटी प्रक्रिया में बहुतेरे किसानों के बैंक खाता चालू नहीं रहने के कारण ससमय
अनुदान की राशि उनके खाते में हस्तांतरण नहीं हो सकी। लेकिन इस बार समस्या का
समाधान करते हुए विभाग सजग है। 15
जुलाई तक हर हालत में किसानों के खाते
में राशि डीबीटी के तहत हस्तांतरण करने की बात कही। बैठक में बीएओ अनिल कुमार सिंह, अमीरचंद राम, राम निवास राम, गोपाल सिंह, शौकत अली, अमरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, विभागीय कर्मी अनिल
कुमार तिवारी, राजीव रंजन के अलावे उपादान ब्रिकेता उपस्थित रहे।




Post a Comment