Header Ads

Buxar Top News: 15 अगस्त तक सम्पूर्ण जिला होगा खुले में शौचमुक्त - डीएम |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में समहरणालय के सभागार में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम डीएम ने कहा कि सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालय को स्वच्छ रखे एवं सभी फाईलों को भी अपटूडेट रखे। आपके कार्यालय में जो भी व्यक्ति आवें उनकी अपेक्षाओं की तरह जानकारी दे एवं उनके कार्यो का निष्पादन करें। 

बक्सर स्वच्छता संग्राम के तहत विगत कुछ माह में कार्यो में शिथिलता आई है जो वयक्ति शौचालय बना लिया है उसका भुगतान भी पुर्ण रूप से नहीं हो पाया है। कुछ प्रखण्ड राशि के अपेक्षा कम खर्च किए है प्रोत्साहन की राशि 12 हजार प्रधान लिपिक की ततपरता से भुगतान हो जाना चाहिए। भुगतान के समय यह ध्यान दिया जाना है कि शौचालय सही तकनीकि से बना है या नही। वर्तमान में लिए गए संकल्प के तहत 15 अगस्त तक इस जिला को पूर्ण रूप से ओडीएफ कर देना है। इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना है। वहीं आर्थिक हल युवाओं का बल के तहत तीन योजनाओं से युवाओं को लभांवित कराया जाना है। अभीतक मात्र 98 लोगों ने ही आवेदन उपस्थित किया है। जिसमें 32 लोगों को लाभांवित करा दिया गया है। योजनाओं से युवाओं को अवगत कराने के लिए पंचायतो में 13 जून, प्रखण्डो में 16 जून एवं जिला स्तर पर 19 जून को कैम्प लगाया जाना है और कैम्प में ही आवेदप पत्र प्राप्त किया जाना है। इसमें स्वयं सहायता भत्ता के लिए एक हजार की राशि हर माह 20 से 25 वर्ष के युवाओं को दो वर्ष तक दिया जाना है। 
शराबबंदी के संबंध में डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कानून का अच्छी तरह से अनुपालन किया जाना है। कोई भी कर्मी शराब का सेवन न करे तथा आस पास के लोगों पर भी ध्यान देकर आवश्यक कार्रवाई करना है। निकट भविष्य बाढ़ के आपदा के प्रति हमें सचेत होकर सभी तैयारियां कर लेनी है। सभी लोगों का कुछ ना कुछ इसमें भूमिका रहती है। पिछले अनुभव का लाभ लेकर इस साल बेहतर तैयारियां कर लेनी है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अधिक मामले भूमि सुधार से आ रहा है इसका त्वरित गति से निष्पादन होना चाहिए। 




No comments