Header Ads

Buxar Top News: इंटर परीक्षा : बक्सर के प्रवीण ने राज्य में पाया छठवाँ स्थान, जिले में छात्राएं रही आगे ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले में इंटर के सभी संकायों में बेटियों ने फिर अपना परचम लहराते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल इंटर के सभी संकायों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. जिले में परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों में महज 48.66 प्रतिशत ही पास हो पाये हैं. वहीं, जिले में कुल 51.34 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में असफल हो गये हैं.



मंगलवार को 11 बजे इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का रिजल्ट के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी. इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन होने के साथ ही छात्र-छात्राएं मोबाइल व साइबर कैफे से जुड़ गये. वहीं, नगर में संचालित कोचिंग संस्थान भी अपने बच्चों का रिजल्ट जानने के लिए इंटरनेट की व्यवस्था कर दिये थे. रिजल्ट देखने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.



अच्छे अंक पानेवाले छात्रों में जहां खुशी की लहर देखी गयी, वहीं परीक्षा में फेल करनेवाले छात्र-छात्राओं में मायूसी का भाव भी कायम था. अच्छे प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राएं अपने कोचिंग संस्थानों पर पहुंच एक दूसरे से खुशी का इजहार किये तथा बधाइयां देते हुए एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाये. जिले में पास करनेवाले लोगो की प्रतिशत कम है, परंतु कला संकाय के छात्र प्रवीण ने बिहार में अपना छठा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है.


प्रवीण कुमार अपनी बहन चित्रा एवं माता पिता के साथ
 वाणिज्य संकाय में आशुतोष, तो कॉमर्स में सालू ने लहराया परचम : विज्ञान संकाय में डुमरांव सीपीएसएस के छात्र आशुतोष और कॉमर्स में राज प्लस टू हाइस्कूल की शालू कुमारी जिले की टॉपर रही. छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. जिले में अच्छे अंक पानेवाले छात्रों में डुमरांव के सीपीएसएस प्लस टू स्कूल ने बाजी मारी है. स्कूल के आशुतोष कुमार को 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. 




राज उच्च विद्यालय डुमरांव के अमन अंबष्ट को 77.6 प्रतिशत अंक, एमवी कॉलेज बक्सर के शिवम केशरी को 77.4 प्रतिशत, उषा रानी प्लस टू विद्यालय डुमरांव के सौम्या कुमारी को 76.4 प्रतिशत, सीपीएसएस उच्च विद्यालय के गौरव तिवारी को 76.4 प्रतिशत, एमवी कॉलेज बक्सर के सुशील कुमार को 74.6 प्रतिशत, सीपीएसएस विद्यालय डुमरांव के मुतुल प्रसाद को 74.6 प्रतिशत, सीपीएसएस उच्च डुमरांव के 74.6 प्रतिशत, सीपीएसएस उच्च विद्यालय के प्रिंस राय को 73 प्रतिशत, एमसी कॉलेज चौसा के आदित्य प्रकाश को 72.2 प्रतिशत, सीपीएसएस उच्च विद्यालय डुमरांव के अमन राज को 72.2 प्रतिशत, एमसी कॉलेज चौसा के दिव्यांशु मिश्रा को 71.8 प्रतिशत, एमवी कॉलेज बक्सर के सुप्रिया पांडेय को 71.8 प्रतिशत, एमसी कॉलेज चौसा के हिमांशु राज को 71.6 प्रतिशत, एमवी कॉलेज बक्सर के दीपक कुमार को 71.6 प्रतिशत, एमपी उच्च विद्यालय बक्सर के कैशर प्रवीण को 71.4 प्रतिशत तथा सीपीएसएस उच्च विद्यालय के गोविंद कुमार को 71.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.




No comments