Buxar Top News: सिंडिकेट बैंक ने मनाया चौथा स्थापना दिवस, सेवा से संतुष्ट ग्राहकों ने कहा – बेहतरनीन बैंकिंग ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के थाना रोड स्थित सिंडिकेट बैंक का चौथा स्थापना दिवस
समारोह पूर्वक मनाया गया | इस दौरान आयोजित एक सम्मलेन में जहाँ बैंक के शाखा
प्रबंधक सूरज कुमार ने बैंक की उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया वहीँ ग्राहकों ने भी अपने
अनुभव साझा किए |
प्रबन्धक ने बताया कि 10 जून 2013 को बैंक की बक्सर शाखा का शुभारम्भ
हुआ था | तब से लेकर आज तक बैंक बेहतर सेवा की प्रतिबद्धता के साथ ग्राहकों की
सेवा में लगी हुई है | उन्होंने बताया कि वर्तमान में जहाँ उनके साथ दस हज़ार से
ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों के खाते हैं वहीँ उनके पास 500 से ज्यादा करेंट अकाउंट
हैं वहीँ 500 से ज्यादा लोगों को उन्होंने ऋण प्रदान किया है | कई सरकारी
विद्यालयों के बैंक खाते, उनके शिक्षकों के खाते तथा कई प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों के खाते भी उनके
यहाँ मौजूद हैं तथा सभी बैंक की सेवाओं से संतुष्ट हैं | उन्होंने बताया कि
उन्होंने पिछले वित्तिय वर्षों में जहाँ सबसे अधिक शिक्षा ऋण प्रदान किए हैं वहीँ
मात्र पिछले एक वर्ष में 25 से ज्यादा गृह लोन प्रदान किए हैं | हाल फ़िलहाल में
खुले वी मार्ट के संस्थापक श्यामलाल कुशवाहा ने भी 80 लाख रुपए का ऋण उन्ही के
बैंक से लिया है | उन्होंने बताया कि
ग्रामीण इलाकों से भी लोगों ने भी उनके यहाँ खाता खुलवाया है तथा यहाँ की सेवाओं
से संतुष्ट ग्राहकों को देख अन्य बैंकों के भी ग्राहक उनके यहाँ खाता खुलवा रहे
हैं जो अपने आप में हमारी सेवाओं की बेहतरी को प्रदर्शित करते हैं |
कार्यक्रम का सञ्चालन प्रसिद्द उद्घोषक साबित रोहतासवी ने किया जबकि
अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बरमेश्वर मिश्र ने की | इस दौरान
वी मार्ट के संस्थापक श्यामलाल कुशवाहा को 80 लाख के ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान
किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के खाताधारक तथा रिटायर्ड
एडीएम दीपनारायण मिश्रा, समाजसेवी श्यामलाल कुशवाहा , लता श्रीवास्तव, डॉ. दिलशाद
आलम तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामनिवास मिश्रा, मौजूद रहे | इस दौरान पूर्व
सांसद तेज नारायण सिंह, ललित नारायण शर्मा मौजूद रहे वहीँ बैंक परिवार में प्रबंधक
सूरज कुमार के साथ सहायक शाखा प्रबंधक संगीता कुमारी, सहायक प्रबंधक श्वेता, कलर्क
प्रकाश यादव, पीओ. दिव्यांशु, बैंक के अधिवक्ताद्वय मनीष कुमार पाठक तथा संजय
कुमार सिंह, सर्वेक्षक वी.के.वर्मा तथा अटेंडेंट अश्वनी कुमार मौजूद रहे |
Post a Comment