Buxar Top News: सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मना लालू प्रसाद का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 70वां जन्म दिवस को युवा राजद ने समाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राजद कार्यकारिणी सदस्य गणपति मण्डल एवं पूर्व राजद जिलाध्यक्ष भरत यादव ने संयुक्त रूप से किया।
सामाजिक न्याय का दिवस की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष बबलु यादव ने किया। कार्यक्रम को संबाकधत करते हुए श्री मण्डल ने कहा कि लालू यादव ने अपनी पुरी जिन्दगी दुखित पीड़ित मानवता के कल्याण हेतु न्योछावर कर दिया। मौके पर रेडक्रास अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह, सचिव डॉ.श्रवण तिवारी मौजूद रहे। वहीं रक्तदान करनेवालों में बबलु यादव, राजाराम यादव, संतोष भारती, जगदीश पहलवान, योगेश पहलवान, सत्येन्द्र पाल, चन्दन सिंह, सोनु केशरी, प्रदीप केशरी, पवन गुप्ता, सुधीर गुप्ता, संतोष यादव, जितन यादव समेत अनेको लोग शामिल रहे। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह तथा सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी द्वारा बुके देकर सम्मानित भीं किया गया |
दूसरी ओर छात्र राजद द्वारा चंदन यादव की अध्यक्षता लालू प्रसाद का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। मौके पर छात्र नेता रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव व्यक्ति नहीं विचार है और इनके विचारों के साथ मैं सदैव गरीब गुरबों की लड़ाई लड़ने और छात्र युवाओं की अवाज बनने का भरपुर प्रयास करूंगा। मौके पर शहबाज अख्तर, महताब अंसारी, पिन्टु यादव, मनोज यादव, विमलेश कुमार, गोलु गुप्ता, अभिषेक, सोनु, मुकेश, वेदप्रकाश, रेजन सिंह, प्रीतम सिंह, नीरज कुशवाहा समेत अनेको छात्र युवा मौजूद रहे।
Post a Comment