Buxar Top News: मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ टॉपर घोटाला, बिहार को बदनाम कर किया जनादेश का अपमान - रांकापा |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह बक्सर जिला प्रभारी बिनोधर ओझा और प्रदेश सचिव डा०सुभाष चन्द्र ओझा नेता द्वय ने कहा कि बिहार मे जिस तरह से लगातार टाॅपर घोटाले हो रहे है और उन तमाम घोटालो पर मुख्यमंत्री नीतीश जी की चुप्पी यह दर्शाती है कि सारे घोटाले मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहे है।
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बिहार बोर्ड अध्यक्ष का तमतमाया जवाब कि '' गणेश टाॅपर है और रहेगा "नैतिकता, मर्यादा और बिहार के बदनामी को उजागर करता है । नीतीश जी को जनादेश बिहार को बदनाम कराने के लिए नही मिला है और न आठ लाख विद्यार्थियो के भविष्य को बरबाद करने के लिए ।
मुख्य मंत्री नीतीश जी , शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बोर्ड अध्यक्ष इस्तीफा दे और इनकी गिरफ्तारी हो ।
बिहार के पत्रकार और मीडिया कर्मी बधाई के पात्र जो निर्भिकता के साथ लगातार इस तरह के घोटाले को उजागर करते रहे है अन्यथा ये गदहो को टाॅपर बनाते रहते और बेशर्मी से दलेल भी देते । चौथे स्तंभ की जय हो !
मुख्य मंत्री नीतीश जी , शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बोर्ड अध्यक्ष इस्तीफा दे और इनकी गिरफ्तारी हो ।
बिहार के पत्रकार और मीडिया कर्मी बधाई के पात्र जो निर्भिकता के साथ लगातार इस तरह के घोटाले को उजागर करते रहे है अन्यथा ये गदहो को टाॅपर बनाते रहते और बेशर्मी से दलेल भी देते । चौथे स्तंभ की जय हो !
Post a Comment