Header Ads

मोबाइल रिचार्ज बना विवाहिता की मौत की वजह ..

थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि, मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है.
मृतका के पिता से पूछताछ करती पुलिस

- संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस कर रही जांच.
- मासूम बच्चों के सिर से छिन गया ममता का साया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के नाचाप गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक महिला निराशा देवी स्थानीय गांव के निवासी मनोज यादव की पत्नी बताई जा रही है. यह घटना रविवार को रात्रि की है. 

मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव में रविवार की रात संदेहास्पद परिस्थितियों में एक विवाहिता के द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना प्रभारी मनोज पाठक सदलबल घटनास्थल पर पहुँच गए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भेजते हुए मामले की जांच में जुट गए. विवाहिता की पहचान नचाप गांव के स्व. भीरुन यादव के पुत्र विजय यादव की पत्नी के निराशा देवी के रूप में हुई है.

संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत:

बताया जा रहा है कि, विवाहिता की मौत की खबर परिजनों को सुबह तकरीबन तीन बजे मिली. जबकि, मृतका के पति विजय यादव उसी घर में मृतका के साथ एक बिस्तर पर सोए हुए थे. इस तरह की बात सामने आने के बाद घटना संदेहास्पद हो गई. हालांकि, मृतिका की बहन तथा पिता ने ही इस घटना को आत्महत्या करार दिया है.

मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल:

मृतका निराशा देवी के दो पुत्र सुमित कुमार एंव सुजीत कुमार हैं. दोनों पुत्रों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि, मौत की खबर मिलते ही मृतका के मायके वाले ससुराल पहुँच गए.

पति ने कहा, फोन रिचार्च को लेकर उठाया खौफनाक कदम:

घटना के संदर्भ में मृतका के पति विजय यादव  ने बताया कि, मृतका निराश देवी मोबाईल फोन रिचार्ज कराने के लिए अपने भाई को फोन करने की बात कह रही थी. लेकिन, उन्होंने यह कहते हुए मना किया कि, उनके रहते वह भाई को क्यों फोन करेगी? इसी बात को लेकर विवाहिता ने ऐसा कदम उठा लिया.

पिता ने बताया, अच्छे हैं ससुराल वाले:

मृतका निराशा के पिता नंदकिशोर यादव ने बताया कि, उनकी बेटी निराशा की शादी के 15 साल हो गए हैं. उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन में बताया है कि, ससुराल वाले और दामाद बेटी को अच्छे से रखते थे. बेटी ने इस वर्ष छठ भी किया था जिसमें उनकी छोटी बेटी भी शामिल होने वहीं पहुंची थी. सोमवार को सुबह तकरीबन चार बजे के करीब छोटी बेटी उषा कुमारी द्वारा फोन किया गया कि, दीदी ने पंखे में साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है.

मामले में मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि, मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है.



















1 comment: