Header Ads

Buxar Top News: सामने आया मंत्रीजी अमानवीय चेहरा, जनता को समस्या से घिरा छोड़ खुद हुए फ़रार ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  राजनेता जहाँ खुद को जनता का सच्चा हमदर्द बताते हैं वहीँ मुफ्फसिल थाना के मिश्रवलिया गांव में बिहार सरकार के एक मंत्री का अमानवीय चेहरा देखने को मिला | जनहित के लिए लम्बे चौड़े वादे करने वाले ये मंत्री जनता को समस्याओं के बीच छोड़ कर भागते नज़र आए | घटना शनिवार की रात उस वक्त की है जब एम्बुलेंस की चपेट में आकर मौत के शिकार हुए लोगों ने मिश्रवलिया के समीप सड़क जाम किया था | इस दौरान मंत्री जी का काफिला वहाँ पहुंच लेकिन घटना के शिकार युवकों के परिजनों से मिलने के बजाय उल्टे पांव भागते नज़र आए | हम बात कर रहे हैं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री संतोष निराला की | ये मंत्रीजी उसी इलाके से विधायक हैं जहाँ यह दर्दनाक हादसा हुआ था  ज्ञात हो कि शनिवार रात को एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने दो लोगों की जान ले ली जबकि एक शख्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई तथा उसका बछड़ा भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और नेता व अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए । लोगों को समझाने बुझाने के लिए एक तरफ जहां पुलिस मशक्कत करती रही वहीं दूसरी तरफ उसी रास्ते से गुजर रहे मंत्री को भी अधिकारियों ने इस हादसे की जानकारी दी। बावजूद इसके मंत्री ने पीड़ित के परिजनों से मिलने के बजाय वहां से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उल्टे पांव जान बचाकर भाग खड़े हुए। इस दौरान उनके चेहरे पर भय साफ़ नज़र  आ रहा था | मंत्री जी से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने सरकार का हवाला देते हुए मृतकों के प्रति संवेदना तो जरूर जाताई और हर स्तर पर सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया। लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आया कि यह मंत्री जी का यह कौन सा मानवीय चेहरा है, जो मौके पर पहुंचकर भी पीड़ितों के परिजनों से मिलने के बजाय वहां से बैरंग लौटना ही मुनासिब समझा। मंत्री जी के इस रवैए की चर्चा अब जोर शोर से हो रही है। गौरतलब है कि संतोष निराला इसी इलाके से विधायक चुनने के बाद मंत्री बनाये गए थे। हालांकि, प्रशासन के द्वारा मृतकों को मुआवजे का एलान कर जाम को हटवा दिया गया था वहीं गाय व बछड़े को मुआवजे को लेकर सुबह फिर जाम किया गया था जिसे प्रशासन ने पहल कर हटवा दिया |




No comments