Buxar Top News: अजब-गजब: दबंगों ने सड़क की करवाई जुताई, अब फसल उगाने की तैयारी !
| काटी गयी सड़क |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना के खरहना पंचायत के दरियापुर गांव से होकर डिहरियां गांव के रहने वाले शंकर पांडेय के घर तक जाने वाली सड़क को दबंगों ने जेसीबी से काट दिया है | माना जा रहा है कि पूर्व में आपसी रंजिश के कारण यह कार्य किया गया है | मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित शंकर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को दिन में यह सड़क बनी थी | वहीं रात में कुछ दबंगों ने इसे जेसीबी से काट दिया |
उनका कहना है कि पूर्व में भी दबंगों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने की सम्भावना व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गयी थी | उन्होंने अपने आवेदन में बताया था कि गाँव के ही दबंग छवि के व्यक्ति श्री भगवान पांडेय उर्फ़ बुटाई पाण्डेय इस सरकारी रास्ते को काट कर अपने खेत में मिलाना चाहते थे | उनके आवेदन दिए जाने के बाद भी दोषियों के विरुद्ध कोई कारवाई नहीं की गयी जिसका नतीजा यह हुआ कि दबंग व्यक्ति ने सरकारी रास्ते को काट कर अपने खेतों में मिला लिया | इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है।
| पीड़ित द्वारा दिया गया आवेदन |




Post a Comment