Buxar Top News छतनवार मारपीट मामले में आया नया मोड़, महिला ने बनाया 19 को आरोपी, दर्ज कराई प्राथमिकी ...
बक्सर टॉप न्यूज़,
बक्सर: कृष्णाब्रम्ह
थानान्तर्गत छतनवार में गुरुवार को जमकर हुई मारपीट मामले जहाँ एक ओर भाला लगने से
एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया था वहीँ दूसरे पक्ष की तरफ से एक महिला ने उन्नीस
लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है | दूसरे पक्ष के
प्रमोद पासवान की पत्नी चांदनी देवी(24वर्ष) ने अपने आवेदन में बताया है कि धर्मेन्द्र
पासवान तथा उनके साथ 18 अन्य व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की तथा घर में घुस कर
नगदी वगैरह भी लूट लिए | उन्होंने बताया कि जख्मी होने के कारें वह अपना इलाज करा
रही थी | इलाज करा लेने के बाद उन्होंने मामले में दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी
दर्ज कराई है |
Post a Comment