Header Ads

Buxar Top News: जिले के खिलाड़ी का यू-23 क्रिकेट कैम्प में हुआ चयन, बक्सर क्रिकेट संघ ने जताई प्रसन्नता ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा जारी की गयी यू-23 क्रिकेट कैम्प में शामिल खिलाड़ियों की सूची में जिले के होनहार खिलाड़ी वासु मित्रा का नाम शामिल किए जाने पर बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता एवं संतोष व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि वासु मित्रा के चयन से जिले के खिलाड़ियों की उम्मीद जगी है। इससे जिले के खिलाड़ी प्रेरणा लेकर संकल्प के साथ अगले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा ने कहा कि वासु मित्रा का चयन यह दर्शाता है कि जिले के क्रिकेट के प्रति खिलाड़ी जागरूक हो रहे है। और अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार करने का प्रयास कर रहे है। वासु मित्रा स्थानीय जिग जैग क्रिकेट क्लब का खिलाड़ी है क्लब के सचिव संजय कुमार राय चयन पर खुशी का इजहार करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।





No comments