Buxar Top News: अज्ञात अपराधियों ने लगाई पेट्रोल में पंप में आग, हज़ारों रुपए भी गायब
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना के रामपुर स्थिति विनोद राय के पेट्रोल पंप के कैशियर रूम में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने जहाँ हज़ारों रुपए चुरा लिए वहीं पेट्रोल पंप के कैशियर रुम में स्थित सीसीटीवी के डीवीआर में आग लगा दी |
इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मियों का कहना है कि बीती रात अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कैशियर रुम में घुस कर 20 हज़ार रुपए चुरा लिए तथा सबूत मिटाने की नीयत से सीसीटीवी के डीवीआर में आग लगा दी | हालांकि, यह बात गले नहीं उतर रही कि उस वक्त सात की संख्या में पेट्रोल पंप कर्मी भी वहीं सोये हुए थे फिर भी आखिर चोर कैसे प्रवेश कर गए तथा पैसे चुराने के बाद सीसीटीवी के डीवीआर में आग भी लगा दी परंतु किसी को कोई भनक भी नहीं लगी?
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है |
Post a Comment