Header Ads

Buxar Top News: भाजपा परिवार ने जताया जिलाधिकारी के निधन पर शोक, की गयी प्राथना ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर विधानसभा अंतर्गत  सिमरी मंडल में भाजपा परिवार द्वारा वर्त्तमान जिलाधिकारी स्व० मुकेश पांडेय जी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गयी एवं 2 मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया गया । शोक सभा की अध्यक्षता सिमरी मंडल अध्यक्ष श्री अशोक लाल जी के द्वारा संपन्न हुई जिसमें भाजपा सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के पुत्र एवं भाजपा के पूर्व क्रीड़ा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अविरल शाश्वत चौबे, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री ललन राय , भाजपा के नेता श्री सतेंद्र कुंवर ,पूर्व बी.डी.सी श्री विद्यापति राय, श्री बलराज पांडेय , श्री रासबिहारी दुबे , मंडल महामंत्री श्री दया शंकर राय, पंचायत अध्यक्ष सिमरी श्री ॐ प्रकाश पांडेय, श्री राजेंद्र दुबे, श्री जीतेंद्र दुबे, मंडल महामंत्री श्री विकाश पांडेय, उपाध्यक्ष चंद्रेश्वर सिंह, मंडल मंत्री श्री भोला राय, उपाध्यक्ष श्री लव तिवारी , श्री डमडम राय (वार्ड सदस्य के प्रखंड  अध्यक्ष ), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोनू दुबे, मीडिया प्रमुख श्री जिताई राय, श्री रूपेश मिश्र , श्री राकेश मिश्रा जी, श्री मनोज राय , श्री प्रेम शंकर राय, एवं अनेकों युवा , सामाजिक संगठन के लोग सम्मिलित हुए।








No comments