Header Ads

युवाओं ने किया रक्त का महादान ..

उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्र भी संतुलित रहती है और यह हृदय आघात से भी दूर रखता है. 

- शहीदे आजम भगत सिंह कल्याण एवं विकास संस्थान के द्वारा आयोजित था कार्यक्रम
- कहां रख दान करने से सॉरी रहता है चुस्त-तंदुरुस्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रक्तदान को युवाओं ने अब अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है. किसी भी मौके पर वह इस महादान को कर अपने जीवन को एक सार्थक उद्देश्य दे रहे हैं. इसी क्रम में भगत सिंह को अपना आदर्श मानने वाले पांच युवाओं ने रक्त का महादान किया. रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद-ए-आजम भगत सिंह कल्याण एवं विकास संस्थान की ओर से रक्त अधिकोष भवन में किया गया था. कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चैयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह एवं बैंककर्मी गोपाल उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करके न केवल आप दूसरों की जान बचाते हैं बल्कि, यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.

उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्र भी संतुलित रहती है और यह हृदय आघात से भी दूर रखता है. संस्था के अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि रक्त का महादान गुड्डू शर्मा, चंदन सिंह, अनिल तिवारी, भोला खान, विनोद खरवार आदि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीपेंद्र वर्मा ने किया.















No comments